सिग्नस लक्ष्मी में दिल के मरीज की बचाई जान


वाराणसी(काशीवार्ता)। दिल का दौरा पड़ने के बाद 41 वर्षीय मरीज को परिजनों द्वारा उसे सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां एंजियोग्राफी कराने पर उसकी तीनों धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया। यहां डॉक्टर मोहित सक्सेना व उनकी टीम द्वारा मरीज की सफल बाईपास सर्जरी की गई। मरीज की सभी रिपोर्ट नॉर्मल है,वह पूर्णता स्वस्थ है और घर भी जा चुका है। मरीज के सफल आॅपरेशन पर कैंट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कारपोरेट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में प्रेसवार्ता कर डा. मोहित सक्सेना ने मरीज की स्थिति व सर्जरी की जानकारी दी। सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन प्रबल घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुशील बजाज व रीजनल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने कहा कि कार्डियक केयर (हृदय) रोग के क्षेत्र में सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वांचल की जनता के लिए वरदान साबित होगा व गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर अब नहीं जाना पड़ेगा। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. मोहित सक्सेना व उनकी टीम के अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. अशोक कुमार राय, सेल्स आॅफिसर सुमित सैनी, यूनिट हेड राजीव रंजन व सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संतोष सिंह उपस्थित रहे।