गाजीपुर (काशीवार्ता)। जंगीपुर से बसपा प्रत्याशी डा. मुकेश सिंह 14 फरवरी को अपना नामांकन 12 बजे के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुकेश ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन स्थल पर पहुंचेंगे। उनका दावा है कि जंगीपुर की सड़कें ट्रैक्टर तक चलने योग्य नहीं है। इसके अलावा डा. वीरेंद्र और ओपी भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करके चुनाव में जीत की तैयारी करेंगे।
देखा जाए तो अभी तक जमानियां विधानसभा से भाजपा की सुनीता सिंह, जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर और मुहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सोमवार को जंगीपुर से बसपा के डा. मुकेश सिंह, सपा के वीरेंद्र यादव, जमानियां से ओपी सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान गहमागहमी रहेगी। इसके अलावा सैदपुर से सुभाष पासी, जहूराबाद से कालीचरण राजभर, शादाब फातिमा, मुहम्मदाबाद से अलका राय एवं सदर से डा. संगीता बलवंत ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। जंगीपुर के बसपा प्रत्याशी डा. मुकेश सिंह ने बताया कि वह जीत के करीब पहुंच गए हैं। इस बार साइकिल का पंचर होना तय है क्योंकि जंगीपुर के उबड़ खाबड़ रास्ते पर हाथी के अलावा कुछ भी नहीं चल सकता। 7 मार्च को जंगीपुर की जनता हाथी को लखनऊ पहुंचाएगी।
इसको लेकर पूरे विधानसभा में माहौल तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार यह जीत 15 हजार से पार से होगी। यहां के एक ही परिवार ने जंगीपुर का विकास रोका है।