आजमगढ़। आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर जौनपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित डीसीएम दुकान में घुस गई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य जख्मी हो गए। हादसे में एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दो का अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग स्थित गांव साधुपट्टी निवासी अमित(22) पुत्र नगीना रविवार सुबह सात बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा था। इस दौरान रोशन(19) पुत्र रामनरेश निवासी गांव सिंगड़ा, सन्नी(21) पुत्र प्रह्लाद, सुरेश(22) पुत्र रामदुलार की सहायता से दुकान का शटर खोल रहा था। इस बीच जौनपुर की दिशा से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई।