खाली प्लाट में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका


वाराणसी। जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील मिलती जा रही है, अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हो रहा है। आज सुबह खाली प्लॉट में 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर सहित भारी फोर्स पहुंच गई। पुलिस जांच-पड़ताल कर बैरंग वापस लौट गई। मृत युवक के मुंह और सिर पर गहरे चोट के निशान है। घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा, लखरावं इलाके की है। भेलूपुर के बजरडीहा निवासी इरशाद नशे का आदी था और पिछले तीन महीने से घर नहीं आता-जाता था। जब सुबह इलाके के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसके परिवार को बताया। मौके पर पहुंचे इरशाद के भाई ने बताया कि इन दिनों इसका संगत बिगड़ गया था और नशेडियों के साथ घूमता रहता था। इरशाद के शव के आसपास कफ सिरप की खाली बोतलें पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में यही प्रतीत होता है कि नशेड़ियों के बीच ही किसी तरह के विवाद के बाद इरशाद का मुँह कूचकर हत्या की गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद से पुलिस का गश्त भी बन्द हो गयी है। बतादें कि इरशाद बजरडीहा क्षेत्र में अपनी मां, एक बहन व दो भाइयों के साथ रहता था। बड़ा भाई बुनकरी के पेशे से जुड़ा है। वहीं इसके दो भाई चंदौली जिले में रहते हैं।