दिसंबर में तैयार होगा अटल आवासीय विद्यालय


वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को तहसील राजातालाब अंतर्गत ग्राम-करसड़ा में निमार्णाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा श्रमिकों के बच्चों के पठन-पाठन हेतु बनवाये जा रहे इस विद्यालय के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा यानि दिसंबर से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता से कत्तई समझौता न किए जाने की हिदायत देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही किये जाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्रफल में विद्यालय व हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। आवासी विद्यालय के निर्माण पर कुल लगभग 66 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें बालक-बालिका हॉस्टल, कैंटीन आदि शामिल है। मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक व बालिकाओं को इस स्कूल में कक्षा 12 तक की शिक्षा मिलेगी। शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क होगी। बालक-बालिका के लिए हॉस्टल की सुविधा रहेगी। इस स्कूल में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर श्रम आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहें।