वाराणसी (काशीवार्ता)। जनपद की चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का ही नतीजा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कायाकल्प अवार्ड योजना के वर्ष 2022-23 के लिए डीडीयू चिकित्सालय ने अंतिम चरण में 93.7 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही जनपद के तीन अन्य राजकीय चिकित्सालयों एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, जिला महिला चिकित्सालय और लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर ने भी कायाकल्प अवार्ड हासिल किया है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के कुशल निर्देशन में चारों चिकित्सालयों ने कायाकल्प अवार्ड के सभी मानकों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया है। इसके लिए कमिश्नर और जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित चिकित्सालयों के समस्त स्टाफ की सराहना की और भविष्य में इसी तरह के कार्यों की अपेक्षा की।