रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लेह, फॉरवर्ड पोस्ट का करेंगे दौरा


नई दिल्ली।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना भी शुक्रवार को लेह हवाई अड्डे पर पहुंचे। तीनों वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा  पर स्थिति का जायजा लेंगे।इससे पहले आज राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर लेह के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए फॉरवर्ड पोस्टा का दौरा करूंगा और सशस्त्र बल के जवानों के साथ भी बातचीत करूंगा।”पीएम मोदी ने कहा था, ‘विस्तारवाद का दौर अब खत्म हो चुका है। अब सिर्फ विकास की बात होगी। इतिहास ने देखा है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।’15 जून को, गालवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प के दौरान करीब 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया। चीनी सैनिकों ने बाद में सैन्य स्तर और राजनयिक स्तर के माध्यम से दो देशों के बीच बातचीत के बाद गलवान घाटी से पीछे जाना शुरू कर दिया है।