नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन अब जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मिंटो रोड पर बारिश में मैजिक वाहन के डूबने से इसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक का नाम कुंदन सिंह बताया जा रहा है। वहीं, आलम यह है कि रविवार हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली का बुरा हाल है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस के दफ्तर में घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं, दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में स्थित अंडरपास में कई फीट तक पानी भर गया है। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही दिल्ली परिवहन निगम की एक बस पानी में डूब गई है। वहीं, सूचना पर पहुंचे दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
इस दौरान सीड़ियों की भी मदद ली गई।