दिल्ली सरकार के जरूरत से चार गुना ऑक्सीजन मांगने के दावों पर सामने आए सिसोदिया, बोले- ये झूठी रिपोर्ट


नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप सरकार की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केंद्र से जरूरत से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग के दावे को गलत कहा है। सिसोदिया ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की जिस ऑडिट रिपोर्ट का हलावा देते हुए भाजपा की ओर से उनकी सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वो रिपोर्ट ही ठीक नहीं है। ऐसे में इन आरोपों का कोई मतलब नहीं है।

दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ऑडिट पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन केंद्र से मांगी। रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली को उस वक्त करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, मगर दिल्ली सरकार ने मांग बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन कर दी थी। जिससे दूसरे राज्यों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया है। इसका जवाब सिसोदिया ने दिया है।

सिसोदिया ने भाजपा पर ही उठाए सवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आज कहा, एक तथाकथित रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि दिल्ली में जब कोरोना का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और हमने ऑक्सीजन की मांग चार गुना बढ़ाकर बताई थी। भाजपा के नेता जिस रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट वास्तव में नहीं है। हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से इस मामले पर बात की है। सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं तो ये रिपोर्ट कहां से आई, उनको नहीं पता। मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सलमान खान, करण जौहर समेत आठ फिल्मी हस्तियों को राहत

बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने ने 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था और ऑक्सीजन वितरण प्रणाली पर पैनल से ऑडिट रिपोर्ट मांगी थी।