ई दिल्ली, : कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही दिल्ली में अब लगातार नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में दिल्ली में जारी कोरोना पांबदियों के बाद अब सीएम केजरीवाल ने लोगों को राहत दी है। वहीं इससे पहले जारी आदेशों के मुताबिक दिल्ली के बाजारों के लिए ऑड-इवन के सिस्टम को खत्म कर दिया है। अब कल सोमवार (14 जून) सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दी गई हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल सुबह 5 बजे के बाद कुछ गतिविधियों को छोड़कर बाकी को अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा। सीएम के मुताबिक स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे।
वहीं साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को हरी झंडी मिली है। इसके अलावा शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा निजी दफ्तर 50 फीसदी की क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं। रेस्टोरेंट 50% बैठने की क्षमता के साथ ओपन होंगे।