पी समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. इस कारण न अधिकारी बच रहे हैं न नेतागण. अब कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का नाम जुड़ गया है. यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित हो जाने की खबर दी है. साथ ही ये बताया है कि वे अभी होम आइसोलेशन में हैं.
दिनेश शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है ”आज मेरा व मेरी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं. मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें.” आप इस ट्वीट को देख सकते हैं:-
आज मेरा व मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं।मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जाँच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें।- Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 21, 2021
यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना के चलते बीते चौबीस घंटे में 187 मरीजों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आए हैं जहां करीब 6 हजार नए केस मिले हैं. राज्य के हालत इतने अधिक खराब है कि लोग अपने परिजनों को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करा पा रहे हैं. अगर भर्ती भी करा लिया तो अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या आ रही है.
खराब होती परिस्थितियों के बीच यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के डीएम और मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है.