वाराणसी/चोलापुर
हरहुआ विकासखंड में आज सचिवों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें निराश्रित गोवंश को पकड़ पकड़ कर सरकार द्वारा बने गौशाला में भेजने को निर्देशित किया गया। और साथ ही में सचिवों को यह भी निर्देश दिया गया कि 15 अक्टूबर तक किसी हालत में शौचालय का निर्माण करने को कहा गया है। वीडीओ धर्मेंद्र दिवेदी ने गौशाला प्रकरण पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे ब्लाक में मांगने पर नगर निगम द्वारा गाड़ी मिली है।जिससे 9 से 10 अक्टूबर को रिंग रोड आजमगढ़ मार्ग पर अभियान चला कर 58 गौवंशो को शिफ्ट कराया गया है।और शौचालय प्रकरण पर सचिवों को निर्देशित किया कि चेकिंग के दौरान जिस भी ग्रामसभा के सेक्रेटरी का शौचालय का निर्माण अधूरा पाया गया। उनके खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।आज की बैठक में वीडीओ धर्मेंद्र द्विवेदी, एडीओ पंचायत गुलाबचंद एडीओ कोआपरेटिव, पशु चिकित्सा अधिकारी के अलावा सभी ग्राम सभाओं के सेक्रेटरी मौजूद रहे।