भदोही । जनपद के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी, ग्रहण व नवग्रह वाटिका की स्थापना किया गया। जिलाधिकारीने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भदोही वाराणसी का हिस्सा रहा है, इसका विकास भी काशी की तरह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन लोगो के साथ है। उनकी समस्यायों को हल करने के लिए सदैव तत्पर है। जिस तरह से भदोही में सभी मिलकर विकास के लिए आवाज उठा रहे है वो बहुत ही सराहनीय है। जिले की स्थापना दिवस के माध्यम से समस्याओं को उठाना व उसे हल करना समाज के जागरूकता का परिचायक है। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था एक दूसरे के पूरक है। जनपद की कानून व्यवस्था काफी अच्छी है।समाज और पुलिस एक दुसरे के सहयोगी बनकर इसे बहुत ही बेहतर कर सकते है। जिलाधिकारी ने कालीन नगरी की सामाजिक-आर्थिक व सांस्कृतिक आयामों पर विविधता पूर्ण प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से जनपद विकास के नए क्षितिज को छुएगा। जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया कि हम सभी जनपदवासी यह शपथ लेते हैं कि अपनी क्षमता के अनुसार जनपद के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। जनपद की गरिमामयी इतिहास को अक्षुण्य रखेंगे। जनपद के विकास में विशेष योगदान देने वाले पूर्वजों द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि समाज जब किसी बात को एकजुटता के साथ उठाता है तो सरकार उस कार्य को करने में देर नहीं करती है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्यपरक योजनाओं के अंतर्गत जनपद वासियों के उत्तम स्वास्थ्य के प्रति कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने अधिकारियों व पत्रकारों के साथ स्थापना दिवस पर जनपद वासियों के मंगल कामना के लिए नवग्रह वाटिका को रोपित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार व जनपद स्तरीय अधिकारी अािद उपस्थित रहें।इसी तरह जनपद में अन्य संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं,व्यापार मंडलों, बुद्धिजीवी वर्गों एवं संभ्रांत नागरिकों ने भी 30 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।