सीवर के पानी से होकर दर्शन को मजबूर हो रहे श्रद्धालु


वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर निगम के कारनामें तो जग जाहिर हैं। वहीं पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान व स्मार्ट सिटी का दम्भ भरने वाले तेज तर्रार नगर आयुक्त के बावजूद 10 मिनट की बरसात में भी जनता मल-जल युक्त पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो रही है। ऐसा ही एक मामला सारनाथ थानाक्षेत्र के सारंग तालाब स्थित लक्ष्मी मंदिर के सामने का है जहां लगभग एक माह से सीवर का मल-जल युक्त पानी लगातार बहता रहता है। 10 मिनट की बरसात में स्थिति और भी नारकीय हो जा रही है। इस बात की शिकायत जब क्षेत्र की नोडल अधिकारी मनीषा कुमारी से की गई तो उन्होंने टका सा जवाब देते हुए कहा कि यह मामला गंगा प्रदूषण के अधिकारी देखेंगे, आप उनसे शिकायत दर्ज कराएं। प्रश्न यह उठता है कि शिकायतकर्ता क्षेत्र की समस्या को लेकर किसके-किसके पास दौड़ लगाता रहे। स्थानीय पार्षद, विधायक, सम्बंधित अधिकारी सभी एक दूसरे पर अपनी बला को टालते नजर आते हैं। धार्मिक नगरी काशी में मल-जल युक्त पानी से होकर माँ लक्ष्मी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के मन पर क्या बीतती होगी, इसकी किसी को परवाह नहीं।