बाबा का दर्शन कर निहाल हुए भक्त, भीड़ गायब


वाराणसी। कोरोना संकट के चलते काशी में बोल बम की गूंज भले ही कम सुनाई दे रही हो लेकिन बाबा के प्रति उनके भक्तों की श्रद्धा कहीं से कम नहीं दिखती। सावन के दूसरे सोमवार को सैकड़ों भक्त बाबा का दर्शन कर निहाल हो गए। 2 दिनी 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद आज सुबह 5 बजे बाबा का कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। सुबह 5 से 10 तक करीब 1080 लोग दर्शन किये तो दोपहर 12 बजे यह संख्या बढ़कर 5000 के पार चली गयी। यह अलग बात थी की पिछले कई वर्षों के अपेक्षा इस बार भीड़ बेहद कम आर्इं।
इस बीच सीईओ गौरांग राठी व एडीएम विनोद सिंह सहित कई अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। दर्शन का यह सिलसिला जारी था। बाबा दरबार पहुंचे भक्त गर्भगृह के पूर्वी उत्तरी व दक्षिणी द्वार से प्रवेश कर बाबा को जल अर्पित किए हैं। दर्शन पूजन व जलाभिषेक का यह सिलसिला रात्रि 10 बजे तक चलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से जारी नए आदेश के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर में हर शनिवार और रविवार को जन सामान्य के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक भोर 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली थी। इसके तहत बैरिकेडिंग कर कार्पेट विछायी गयी थी। भक्तों को तीन रास्तों से प्रवेश दिया जा रहाथा। हर मार्ग से एक बार में पांच दर्शनार्थियों ही मंदिर में प्रवेश कर रहे थे।