डीजी ने रामपुर मांझा में नए थाने का किया शुभारंभ


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले का 27वां नया थाना रामपुर मांझा का शुभारंभ गुरूवार को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने आईजी, डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया थाना बनने से यहां के लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही गंगा नदी पार करके अपराध करने वाले भी चिंहित किए जाएंगे। इसके साथ ही अपराध में भी कमी आएगी। इस नए थाने में 40 गांवों को शामिल किया गया है। वैकल्पिक इंतजाम होने तक पंचायत भवन में ही थाने का संचालन किया जाएगा।
कुछ माह पूर्व तत्कालीन एसपी ने रामपुर मांझा को नया थाना स्थापित करने के लिए शासन को डीजीपी के माध्यम से पत्र भेजा था। पत्र प्रेषित करते हुए एसपी ने कहा था कि नए थाने के स्थापित होने से लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और साथ ही अपराध में भी कमी आएगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद रामपुर चौकी को ही नया थाना स्थापित करते हुए पंचायत भवन में इसकी विधिवत शुरूआत गुरूवार को की गई। यहां पर कम्प्यूटर से लेकर नई जीडी भी भेजी गई। कम्प्यूटर आपरेटर और मुंशी सहित अन्य स्टाफ भेजे गए। कार्यक्रम को लेकर थाने को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक ने बकायदा फीता काटकर नए थाने का शुभारंभ किया। साथ ही गैर जनपद से आए एसएसआई सतीश राय को रामपुर मांझा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही दो पुलिस चौकी भी बनेगी।
रामपुर माझां चौकी अब पुलिस चौकी कस्बा कहलाएगी। साथ ही पैकवली अलग पुलिस चौकी होगी। नंदगंज थाने के दो गांव नए थाने में शामिल किए गए हैं। इस तरह से कुल चालीस गांव नए थाने में शामिल कर दिए गए हैं। कुल तीस पुलिस कांस्टेबल वहां पर तैनात किए गए हैं। इस दौरान आईजी के सत्यनरायण ने कहा कि नए थाने के बनने से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। यह थाना ऐसे जगह पर स्थापित किया गया है जहां से अपराध रोकने में काफी आसानी होगी। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि नए थाने के भवन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। जब तक नया थाना बन नहीं जाता तब तक पंचायत भवन के विभिन्न कमरों में थाना संचालित होगा। इसके लिए और भी वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान डीएम आर्यका अखौरी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।