वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करते हुए योगी अदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम को विस्तारित करके सुगम और अत्याधुनिक बनाया तो दर्शनार्थियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ने लगी। धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की कमाई सौ करोड़ पहुंच गई है। जबकि 8 करोड़ से अधिक लोगो ने बाबा के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई है। कॉरिडोर के विस्तारित होने और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के बाद विश्वनाथ धाम में चढ़ावे और दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि कॉरिडोर की लागत कुछ सालो में ही बाबा के चढ़ावे से आ जाएगी। राजराजेस्वर के धाम में भक्तों के बढ़ने से धाम में चढ़ावा बढ़ने लगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद चढ़ावे के रूप में लगभग 100 करोड़ की आय हुई, जिसमें रोकड के अलावा दान दाता द्वारा 60 किलो सोना ,10 किलो चांदी,1500 किलो तांबा भी है। दान दाता द्वारा दिए गए सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और मुआवजे में 900 करोड़ खर्च हुए था। आने वाले समय में धाम में सुविधाओं के विस्तार से भक्तो की संख्या बढ़ना निश्चित है। जिससे चढ़ावाऔर दान दाताओ द्वारा अन्य चढ़ावा से बाबा का खजाना और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि चढ़ावे के अलावा कॉरिडोर में बने भवनों से भी अतिरिक्त आय होगी। बाबा के तेजी से बढ़ते हुए आय को देखते हुए माना जा रहा है कि कॉरिडोर के लगात की कीमत अगले 4 से 5 सालो में भक्तो के चढ़ावे से पूरी हो जाएगी ।