धीरेन्द्र पीजी कालेज में प्रवेश प्रारम्भ


वाराणसी (काशीवार्ता)। महिला पीजी. कालेज, करमाजीतपुर, सुन्दरपुर. वाराणसी के सभागार में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया की इस वर्ष 2022-23 में प्रवेश फार्म का वितरण प्रारभ हो चुका है। प्रवेश फार्म छात्राएं आॅनलाइन या काउन्टर से आॅफलाइन निर्धारित शुल्क भुगतान कर प्राप्त कर सकती है।
कहा कि पिछले दो वर्षों से आॅनलाइन शिक्षण संचालित होने से विद्यार्थियों की लेखन कौशल एवं विचार की अभिव्यक्ति के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है। इन सब स्थितियों को देखते हुए नये सत्र 2022-23 में न सिर्क छात्राओं के समक्ष बड़ी चुनौतियां है बल्कि शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामने भी उतनी ही बड़ी चुनौती है।