जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


मिर्जापुर। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर व अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश में नहीं आयी। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा बैरक नम्बर एक, दो, तीन, चार तथा जेल में बने अस्पताल आदि का निरीक्षण किया तथा बन्दियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक बन्दी द्वारा उसके पिता के मृत्यु के उपरान्त तेरहवी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये पेरोल की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी कहा कि गया कि अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। नियमानुसार दो दिन के लिये पेरोल स्वीकृत कर दिया जायेगा। इसी प्रकार एक बन्दी द्वारा सिटी स्कैन कराने का अनुरोध किया गया जिस पर कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि चिकित्सक के माध्यम से सिटी स्कैन सुनिश्चित कराया जाय। बन्दी कमालुद्दीन उम्र लगभग 82 वर्ष ने उम्र व बीमारी के आधार पर जमानत की गुहार जनपद न्यायाधीश से की, जिस पर न्यायाधीश द्वारा आश्वस्त किया गया कि केस की समीक्षा करते हुये नियमानुसार तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
जनपद न्यायाधीन ने पुरूष व महिला बन्दियो से कहा कि यदि धनाभाव के कारण वकील न हो तो वह पेशी के दौरान अपने जज को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी वकील की मांग कर सकता हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला कारागार अधीक्षक, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित यादव द्वितीय, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके बाद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल पहुॅचकर वृद्धा महिला आश्रम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित वृद्ध माताओ से उनके भोजन, इलाज आदि सुविधा के बारे में जानकारी ली गयी। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि इस आश्रम में कुल 42 वृद्ध महिलाये हैं।

इसे भी पढ़ें: आज भी कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन, अधीर रंजन बोले- भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है