जिलाधिकारी ने विंध्य कॉरिडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण


मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार ने शुक्रवार की दोपहर विंध्य कॉरिडोर प्रगतिकार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरानी व्हीआईपी, न्यू व्हीआईपी, पक्काघाट व मन्दिर के चारो तरफ हो रहे निर्माणकार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा ध्वस्त हो रहे हवनकुण्ड इत्यादि को तेजी से पूर्ण कराया जाय । ध्वस्तीकरण के साथ साथ मलवे को भी हटाने का कार्य होता रहे, जिससे कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य करने में बाधा न उत्पन्न हो । पुरानी व्हीआईपी व मन्दिर के पास ठेला इत्यादि देखकर काफी नाराज दिखे । उन्होंने स्वयं ठेला लगाने वालों को फटकार लगाई तथा नगर मजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह को निर्देश जारी किया कि निर्मार्ण्सधीन स्थलों से ठेला व किसी प्रकार का अतिक्रमण फौरन हटवाये न मानने वालों पर दंडात्मक कार्यवाई सुनिश्चित करें । परकोटा व तोरण द्वार के लिए खरीदी जा रही सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के बारे में उन्होंने कहा कि जल्दी ही समस्त सम्पत्तियों की खरीददारी पूर्ण कर ली जाएगी तथा तय समय पर कार्य भी पूर्ण होगा ।
ढाई कुंतल लहन नष्ट
दुद्धी (सोनभद्र)। जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुद्धी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खजुरी में दबिश दी गयी जिस दौरान एक घर में कुल 8 प्लास्टिक के डिब्बों में रखे लगभग डेढ़ कुंतल तथा ग्राम दिघुल में दबिश देते हुए लगभग 1 कुंतल लहन (कुल ढाई कुंतल) को नष्ट किया गया ।