जिला टॉपर अक्षरा का किया सम्मान


वाराणसी(काशीवार्ता)। कसेरा समाज द्वारा जिला टापर अक्षरा कसेरा के आवास पर जाकर सम्मान किया गया। अशोक कसेरा ने स्मृति चिन्ह और मिठाई खिला कर आशीवार्द दिया और कहा कि उसके द्वारा की गयी मेहनत से दूसरे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। विष्णु कसेरा ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छा दे कर अक्षरा और उसके पिता नन्हे कसेरा का सम्मान किया। इस दौरान ओम प्रकाश कसेरा, विनोद कसेरा, मुन्ना कसेरा, भरत कसेरा, गणेश कसेरा और कसेरा समाज के कई अन्य स्वजातीय बन्धु उपस्थिति रहे। सभी ने अक्षरा का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए और बधाई दी।