वाराणसी(काशीवार्ता)। यू.पी. बोर्ड की परीक्षा में संकल्प की छात्रा दिव्यांशी सिंह ने 96.2% अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त दरक्शा निगार 93.6%, अदिति सिंह 91.6%, कीर्ति यादव 90.4%, पवन मौर्या 90.2%, ऋतिक यादव 90% अंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया। 10वीं यू.पी. बोर्ड की परीक्षा में संकल्प का छात्र अमित गौतम 95.17% अंक प्राप्त कर वाराणसी में 10वाँ स्थान प्राप्त किया। अरीफा बानो ने 92.33% अंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया। इसके अतिरिक्त जानवी मौर्या 91%, तान्या चौरसिया 91%, प्रतीक सिंह 90.5%, रवीन्द्र यादव 90% अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया। संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2023 की 12वीं एवं 10वीं की यू.पी. बोर्ड की परीक्षा में संकल्प ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने बहुत शानदार सफलता प्राप्त की है। संकल्प के सभी 1265 विद्यार्थी इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।