नई दिल्ली, । पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जहां आम आदमी बेहद परेशान है, वहीं दूसरी ओर LPG सिलेंडर की भी कीमत बढ़ने से आम आदमी को मंहगाई की दोहरी मार सहनी पड़ रही है।
नवंबर महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है,जो कि एक बड़ी राहत की बात है।
दाम बढ़ने के बाद ये हैं नए भाव
- दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2000 रुपये में मिलेगा।
- मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1950 रुपये में मिलेगा।
- कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2073.50 रुपये में मिलेगा।
- चेन्नई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2133 रुपये में मिलेगा।
1 नवंबर से बदल गए बैंक खाते, LPG, रेलवे समेत ये बड़े नियम, सीधा जेब पर असर
इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम
इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में भी आज 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
आज से बदला गैस बुकिंग का नियम
आज से रसोई गैस की बुकिंग का नियम भी बदल गया है। अब आप OTP के जरिए ही गैस बुक करा सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है तो आपके फोन नंबर पर OTP नहीं आएगा और आप गैस बुक नहीं कर पाएंगे इसलिए अब सभी को गैस एजेंसी को अपना वर्किंग मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना जरूरी होगा।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी
इससे पहले अक्टूबर माह में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 899.50 रुपए हो गए थे।
विरोधियों ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
बढ़ती महंगाई के लिए विरोधी दलों ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर इस बात के लिए तंज कस रही है तो वहीं सपा-बसपा ने भी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।