राम नगरी अयोध्या दीपोत्सव के लिए तैयार है। दीपोत्सव को लेकर वहां तैयारियां पिछले काफी दिनों से की जा रही है। अयोध्या में दीपोत्सव का यह पांचवा आयोजन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस दीपोत्सव में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री के भी शामिल होने की संभावना है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव देश और दुनिया का एक महत्वपूर्ण घटना बन गया है। उन्होंने कहा कि इस साल 9 लाख दिए अयोध्या में जलाए जाएंगे। यह 9 लाख दिए उन घरों का प्रतिनिधित्व करता है जहां लोगों ने पीएम आवास योजना शहरी के तहत रहना शुरू किया है।
योगी की अपील
अपने बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने ग्रामीण और शहरी योजनाओं में अब तक 43 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भी एक खास अपील की। साथ ही साथ उनकी अपील लोगों से भी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई। मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से अपील हैं कि वे सब एक-एक घर को अपनाएं और उन घरों में दीप जलाने और मिठाई प्रदान करने में अपना योगदान दें, उन परिवारों के बच्चों को भी दीपावली का उपहार दें।