कार्यालय से लापता रहने वालों को डीएम ने चेताया


मीरजापुर। जनपद के सरकारी विभागों के कार्यालय से अक्सर लापता रहने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहें। इसकी अवहेलना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के सभी अधिकारियों, तहसील व विकास खंड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पूर्वाह्न 9.30 बजे से 10.30 बजे तक अपने- अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बैठकर जन समस्याओं का निराकरण करें। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि उक्त के उपरांत ही अधिकारी क्षेत्र में जाएंगे। यदि किसी अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाना हो तो अधोहस्ताक्षरी अथवा सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं मुख्यालय के बाहर जाएं तो उसका अंकन भ्रमण रजिस्टर में भी होना चाहिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को इस आशय का निर्देश भी दिया है। अपने स्तर से भी सभी विकास खंड अधिकारियों को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। डीएम ने कहा निर्धारित समय के अंदर आकस्मिक निरीक्षण भी कराया जाएगा। यदि कोई अधिकारी बिना करण या अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।