वाराणसी(काशीवार्ता)।अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, हरहुआ में सभी विद्यार्थी, अध्यापक गण एवं स्टाफ को योगाभ्यास कराया गया और योग करने से लोगो को होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इसके बाद सभी को योग से होने वाले फायदे के बारे में पम्फलेट व अन्य सामग्री बाटकर जन- जागरूकता रैली निकली गयी। इसके पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योग गुरु कृष्णकांत मिश्रा,धर्मेंद्र यादव,श्याम जी,अजय पटेल,प्रतीक श्रीवास्तव,अजय यादव एवं अवधेश तिवारी उपस्थित रहे।