दोहरे हत्याकांड में हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी


वाराणसी। चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी रवि प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच व जैतपुरा पुलिस ने आज उसके निवास स्थान अशोक विहार कालोनी में फेज-1 जैतपुरा में घेरेबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल 2 जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त रवि प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि विवेक सिंह कट्टा की अभिषेक सिंह प्रिन्स से पुरानी दुश्मनी थी मृतक अभिषेक सिंह ने विवेक सिंह पर वर्ष 2013 में जानलेवा हमला किया था तभी से विवेक सिंह कट्टा , अभिषेक सिंह के जान का दुश्मन हो गया था व समय का इन्तजार करता रहा। जिसको मारने के लिये दिनांक 21.08.2020 को प्रभाकर उपाध्याय के गाँव के ट्यूबवेल पर योजना बनायी गयी जिसमें विवेक सिंह कट्टा , विजेन्द्र सिंह , हेमन्त सिंह अतुल विश्वकर्मा, शाश्वत सिंह , नवीन सिंह और शूटर शामिल थे । योजनानुसार गणेशपुर तरना शिवपुर एक फ्लैट पर इकट्ठा हुए और घटना वाले दिन अतुल विश्वकर्मा अपाचे बाइक से , विजेन्द्र सिंह बब्बू सुपर स्प्लेंडर बाइक से और मैं, विवेक सिंह कट्टा , हेमन्त सिंह और शूटर रवि की स्विफ्ट गाड़ी से निकले मकबूल आलम रोड पर रुककर अभिषेक के घर से निकल कर आने का इन्तजार किया गया । जब प्रिन्स सिंह अपने साथी के साथ बाइक से मकबूल आलम रोड पर आ गया तो उसका पीछा किया गया। रास्ते में शूटर स्विफ्ट से उतरकर विजेन्द्र सिंह बब्बू की गाड़ी पर बैठ गया और चौकाघाट काली मन्दिर के पास मौका पाकर शूटर द्वारा अभिषेक सिंह प्रिन्स को गोली मारा गया जिसमें उसके साथी व एक राहगीर को भी गोली लग गयी।