मार गिराया पाक सैनिक


सेना नेपड़ोसी की नापाक हरकतों का दिया करारा जवाब, कई घायल
जम्मू। पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वह लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर आंतकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है। इसी को लेकर वह आए दिन गोलाबारी कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा सेक्टर में भारी गोलाबारी की। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाकिस्तान का एक सैनिक मार गिराया। कई पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की सूचना है। वहीं पाकिस्तान द्वारा लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कराने के प्रयासों पर नियंत्रण के लिए मकवाल, आरएसपुरा और कठुआ बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तीन नई बटालियन भी तैनात की गई हैं। इसके अलावा चार से पांच और नई बटालियन भेजने की तैयारी है। बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली के आईजी एलके मोहंती के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर टू पिलर गैप भरने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई गई है। इसके तहत बीएसएफ की तीन कंपनियों को हाल ही में जम्मू-कठुआ और सांबा सेक्टर में आईबी पर तैनात किया गया है।