दहेज हत्या के मामले में आरोपी सास, ससुर व पति हुए गिरफ्तार


दुद्धी (सोनभद्र) । मानवता को शर्मसार कर इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना में अन्तत: समीरा परवीन को छठवें दिन न्याय की पहली मंजिल मिल गयी।सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी के एचएचआर मेगा मार्ट के मालिक हाजी निजामुद्दीन की लाडली समीरा परवीन 21 मई को दहेज लोभियों की बलि बेदी पर चढ़ गई। मायके वालों ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया और घटना के छठें दिन अन्तत: समीरा को न्याय की मिलने की शुरूआत हो गयी।
हाजी निजामुद्दीन ने करीब 14 माह पहले अपनी लाडली का विवाह जबलपुर (मप्र) निवासी खुर्शीद आलम के साथ पूरे साजो सामान के साथ करके की थी] लेकिन दहेज लोभियों की नजर मायके वालों की सपत्ति पर गड़ी हुई थी। कुछ दिन बाद से ही फार्च्यूनर कार व भारी नकदी की मांग कर समीरा को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाने लगी। काफी कुछ झेलने के बाद भी समीरा ने अपने कष्टों को दबाये रखा और मायके वालों को कभी भी शिकायत नहीं की। लेकिन यातनाओं की हद होने के बाद समीरा ने अपनी बहन से आपबीती बताई। घटना के दिन 21 मई 2023 को समीरा के चार माह के बच्चे का खतना भी हुआ था। घर पर किसी बात को लेकर समीरा और उसके शौहर खुर्शीद में कहा सुनी हो गयी। खुर्शीद ने आवेश में आकर अपने ससुर निजामुद्दीन को फोन किया कि आकर अपनी बेटी को ले जायें, नही तो वह या तो समीरा को मार देगा या खुद मर जायेगा। कुछ देर बाद समीरा द्वारा फांसी लगा लेने की सुचना ने मायके वालो की होश उड़ा दिए। नगर पुलिस अधीक्षक ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मायके वालों के तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर,विवेचना शुरू कर दी। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी पति खुर्शीद, सास तरन्नुम और ससुर आफताब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटना के मसुडी में हाजी निजामुद्दीन के साढू सहबूब अहमद उर्फ चुन्नू भाई के नेतृत्व में युवकों व प्रबुद्धजनों ने शुक्रवार की देर शाम कैंडल जुलूस निकाल समीरा परवीन के हत्यारोपी पति, सास व ससुर को फांसी देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जब तक समाज मे ऐसे दरिंदे रहेंगे, तब तक हमारी बेटियां दहेज की बलि बेदी पर चढ़ती रहेंगी।