वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता चौधरी जो विगत 30 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं एवं आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षिका और गर्भ संस्कार विशेषज्ञ भी हैं। लायंस क्लब दिल्ली वेज द्वारा हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के आॅडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर आचार्य डॉक्टर लोकेश मुनि भी उपस्थित रहे।