गाजीपुर (काशीवार्ता)। आखिरकार भाजपा में रहे डा. मुकेश सिंह को बसपा ने अपनाते हुए 18 दिसंबर को जंगीपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा करेगी। बसपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद यह जानकारी देते हुए डा. मुकेश सिंह ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा के नेता विधानमंडल उमाशंकर सिंह होंगे। टिकट की जानकारी मिलते ही बसपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं सियासी पंडितों ने डा. मुकेश को जंगीपुर का भविष्य का नेता बताया है। इस दौरान मुकेश सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत भी दिखाएंगे। करीब दो सौ से अधिक वाहनों का इंतजाम किया गया है, जो हर गांव से कार्यकतार्ओं को लेकर सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे।
करीब 9 वर्षों तक भाजपा की सेवा करने के बाद जब पार्टी ने उन्हें कोई पुरस्कार नहीं दिया तो आखिरकार डा. मुकेश ने भाजपा को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि अभी तक भाजपा ने मुकेश को पार्टी से नहीं निकाला है। इधर लगातार बसपा नेताओं से मुकेश की नजदीकियों ने भाजपा में भूचाल ला दिया। देखा जाए तो जंगीपुर विधानसभा में बसपा के दो दावेदारों का प्रमुख रूप से नाम सामने आ रहा था।
पहला नाम डा. मुकेश सिंह का तो दूसरा नाम पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा का। लेकिन अपनी लोकप्रियता के बूते डा. मुकेश बसपा से टिकट पाने में सफल रहे। उनके नाम पर काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। बसपा सुप्रीमो से हरीझंडी मिलने के बाद डा. मुकेश ने तैयारी तेज कर दी। अभी दो दिन पहले फिर लखनऊ पहुंचे मुकेश को पार्टी की तरफ से कहा गया कि जंगीपुर में 18 दिसंबर को प्रत्याशी के रूप में घोषणा की जाएगी। मुकेश का टिकट फाइनल होने के बाद यह तय हो गया है कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सवर्णों वोटों को अपने पाले में करने के लिए काफी हद तक सफल होंगे। क्योंकि सवर्णों का एक तबका सपा विधायक डा. वीरेंद्र यादव से बेहद नाराज चल रहा है।