डॉ. एसके जायसवाल ने दिया लाइव प्रशिक्षण


वाराणसी(काशीवार्ता)। डॉ. एसके जायसवाल को एम्स ऋषिकेश में आयोजित लाइव स्पाइन एंडोस्कोपी के प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था। यहां पर देश-विदेश से डॉक्टर आए हुए थे, जिस का सफल आयोजन डॉ. एसके जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने मरीज का लाइव आॅपरेशन किया, जिसे विश्व के बड़े-बड़े डाक्टरों ने जीवंत प्रसारण देखा। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में जब भी मुझे बुलाया जाता है, मैं सहर्ष रूप से तैयार होता हूं और लोगों को स्पाइन से जुड़ी हुई हर बारिकी को अपने अनुभव के साथ शेयर करता हूं।