भदोही । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक किया । समीक्षा के दौरान योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेल, डब्लूटीपी, सीडब्लूआर, ओएसटी, रॉ वाटर राइजिनिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी ।
बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल पाइपों की गुणवत्ता रैंडमली चेकिंग ,मानसून के पहले कार्य समाप्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया समस्त कार्यदायी संस्थायें अपने-अपने घटकों यथा इंटेक वेल डब्लूटीपी, सीडब्लूआर रॉ राइजिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिंग डिस्टीब्यूशन नेटवर्क हाउस कनेक्शनों को पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्यथा प्रगति न लाने वाले एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।