सोन नदी में 4 बच्चों के डूबने से मचा हड़कंप


सोनभद्र

सोनभद्र के जुगैल थाना इलाके के कूड़ारी देवी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे बच्चे नहाने गए और नहाते समय एक बच्चा सोन नदी में डूबने लगा जिस को बचाने के लिए वहां मौजूद तीन और बच्चे नदी मे कूद गए इस तरह कुल 4 बच्चे नदी में डूब गए जबकि 3 बच्चे नदी के किनारे रहे और उन बच्चों के द्वारा शोरगुल मचाया गया उस और शोर गुल को सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई मौके पर एमपी पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंच गई है गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। स्थानीय की मानें तो यह सभी 7 बच्चे ग्राम लमसरई थाना चितरंगी सिंगरौली के रहने वाले हैं और अपने गांव में ट्यूशन पढ़ने के बाद यहां नहाने के लिए आए थे यह चुकी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है हालांकि सिंगरौली और सोनभद्र पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और बच्चों की तलाश जारी है।