4 माह बढ़ी बिजली उपभोक्ताओं के बकाया किश्तों की देय तिथि


वाराणसी (काशीवार्ता)। लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र की आसान किश्त योजना ग्रामीण क्षेत्रों में किसान आसान किश्त योजना के तहत धनराशि जमा न कर पाने वालों के लिए विद्युत विभाग ने चार माह का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया है। इस आशय का एक आदेश उप्र पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम. देवराज ने आठ जुलाई को जारी किया है। जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि फरवरी-2020 से जून 2020 के मध्य जिन उपभोक्ताओं ने मासिक किश्तों का भुगतान नहीं किया है, वह अपने किश्तों की धनराशि को जुलाई माह एवं इसके आगे के बिलों की देय धनराशि से अलग कर स्कीम की समाप्ति पर आगे और बढ़ा दिया जायेगा।
अगर किसी की दस किश्तें फरवरी से नवम्बर तक बची हैं तो उनकी ये किश्ते जुलाई से फरवरी 2021 तक होगी। इसी तरह अगर किसी ने आसान किश्त-योजना में जून तक केवल दो किश्तों को भुगतान किया है और 10 किश्तें बाकी है तो उन्हें जुलाई से 2021 तक जमा करने का मौका होगा। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने अगर तीन किश्तें जमा की थीं और 21 किश्तें बची है तो उन्हें मार्च 2022 तक का मौका दिया गया है। इसी क्रम में अगर किसान आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने फरवरी 2020 में पंजीकरण कराया है एवं कुल छह किश्तें बची है, उनकी छह किश्तें माह जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक देय होंगी।