भ्रम के चलते दोपहर तक खुली रहीं दारू की दुकाने


वाराणसी (काशीवार्ता)। जिला प्रशासन के अस्पष्ट आदेश के चलते शहर में देशी, विदेशी दारू की दुकानें व बार दोपहर तक खुले रहे। बाद में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दुकानों को बंद कराया। अपर जिला प्रशासन ने बताया कि दुकानों की बंदी का कोई आदेश फिलहाल जारी नहीं किया गया है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने काशीवार्ता को बताया कि अस्पष्ट आदेश के चलते दिन में 11.30 बजे तक शराब की दुकानें खुली रही। बाद में इन्हें बंद कराया गया। 72 घंटे के लाकडाउन के बावजूद सोमवार की सुबह शहर बनारस की सड़कों पर निकले लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते दिखे। सड़कों पर वाहनों का आना-जाना बना रहा लेकिन 10 बजते ही पुलिस की मुस्तैदी से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इस दौरान दवा की दुकानों व फल, सब्जी मंडी में खरीददारी की भीड़ उमड़ी वहीं शहर के कई स्थानों पर शराब व बीयर की दुकानें खुलने से लोगों ने इसकी खरीददारी में भी कोई कोताही नहीं छोड़ी। अंग्रेजी दारू के साथ इस समय देशी दारू की डिमाण्ड बढ़ गयी है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ठर्रा पीने के काम में कम सेनेटाइजर के रूप में ज्यादा उपयोग कर रहे है। अल्कोहल की मात्रा ठर्रा में ज्यादा होने से लोग इसका सेटाइजर के रूप में इस्तेमाल करते देखे जा रहे है। सुबह नदेसर शराब ठेका पर अच्छी खासी भीड़ दिखी।