सुबह-सुबह बारिश ने उमस से दिलाई राहत


वाराणसी। पूर्वांचल में तीन दिन से तेज धूप और उमस के बाद मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। नम हवा के साथ हुई बारिश ने उमस से राहत दी है। इसके साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया है। जिस तरह से पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, लोग उमस से बेहाल हो गए थे। सोमवार को भी गर्मी अधिक थी और हवा भी नहीं चली कि लोगों को उमस से राहत मिल सके। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है। इसी वजह से ही 15 जुलाई तक बारिश होते रहने की संभावना है। इधर जुलाई के पहले सप्ताह में 30 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचने के बाद अब बढ़कर 35 पहुंच गया था। पिछले कुछ दिनों से चुभती धूप से लोग काफी परेशान हो गए थे। बढ़ती गर्मी से लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे थे। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। आज बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को राहत मिली है।