जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, 30 मार्च को हुए थे कोरोना संक्रमित


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. फारुक अब्दुल्ला को चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. अब्दुल्ला 30 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में 2 मार्च को कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक ली थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर उनके पिता डॉ. अब्दुल्ला को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उमर ने ट्विटर पर लिखा कि बेहतर निगरानी के लिए चिकित्सकों की सलाह पर मेरे पिता को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का मेरा परिवार आभारी है।