ईको प्लस टीएमटी ने की व्यावसायिक साझेदारी


वाराणसी(काशीवार्ता)। अपने उन्नत क्वालिटी के कारण ईको प्लस टी एम टी उत्तर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ टी एम टी ब्रांड हो गया है। ग्राहक की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईको प्लस टी एम टी ने चुनार स्थित जे एच वी स्टील प्लांट से हाथ मिलाया है। इस समझौते के अंतर्गत जे एच वी स्टील प्लांट से अब ईको प्लस टी एम टी का निर्माण होगा जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जे एच वी स्टील के हीरा लाल अग्रवाल व ईको प्लस टी एम टी के विपिन अग्रवाल व अजय अग्रवाल के साथ ईको प्लस टी एम टी के वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग सागर प्रताप सिंह ने इस अवसर पर झंडा दिखा पर पहले ट्रक को रवाना किया। ईको प्लस टी एम टी के विपिन अग्रवाल ने बताया कि बाजार में कई बड़े ब्रांड की मौजूदगी के बाद भी ईको प्लस टी एम टी ने आज उत्तर भारत के बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। ग्राहक अब जागरूक हो गया है और क्वालिटी उत्पाद को पसंद कर रहा है इसलिए ईको प्लस टी एम टी आज ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।