अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ करने में आयकर की भूमिका अहम


वाराणसी(काशीवार्ता)। आज लोगों को जो मुफ्त राशन, वैक्सीन व उपचार मिल रहा है, उसमें आयकर विभाग की भूमिका अहम है। देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने में आयकर विभाग के साथ व्यापारियों व उद्यमियों का बड़ा योगदान है। उक्त बातें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयकर विभाग की ओर से आयोजित ‘आइकानिक सप्ताह’ के शुभारंभ अवसर पर पद्मविभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में बतौर विशिष्ट अतिथि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ आमजन के लिए कार्य कर रही है। इससे स्टांप एवं पंजीयन विभाग का राजस्व 11 हजार करोड़ से बढ़कर 21 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। आज भी करीब 80 फीसद लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन नई दिल्ली से क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए ‘जन समर्थ’ राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया जिसका यहां सजीव प्रसारण किया गया। यहां मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एचबीएस गिल, प्रयागराज की प्रधान आयकर आयुक्त आभा काला चंदा, वाराणसी से प्रधान आयकर आयुक्त देवाशीष चंदा, अपर आयकर आयुक्त लियाकत अली आफाकी ने पौधे वितरित किए। आफाकी ने बताया कि वाराणसी से जुड़े छह जिलों में साइक्लोथान आयोजित होगा। इसके तहत 12 जून को साइक्लोथान का समापन वाराणसी में होगा। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 किलोमीटर की साइकल रेस का आयोजन होगा। संचालन कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी रेणुका शा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधान आयकर आयुक्त देवाशीष चंदा ने किया।