तीज पर व्रती महिलाओं के लिए श्री राजबंधु कर रहा विशेष तैयारी


वाराणसी(काशीवार्ता)। विगत 134 वर्ष से पीढी दर पीढ़ी श्री राजबंधु शुद्ध देशी घी, खोवा, दूध व छेना की बनारसीपन से ओतप्रोत मिठाइयों से मुंह मीठा कराता आ रहा है। यहां की नमकीन भी बेजोड़ है। पर्वों के अवसर पर फलाहारी आइटम सहित नाश्ते के लिए विविध आइटम वातानुकूलित कमच्छा एवं कचौड़ी गली शाखा में उपलब्ध है। साथ ही गरम इमरती, जलेबा, शुगर फ्री सहित विविध स्वाद वाली कुल्फी बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रही है। इससे अवगत कराते हुए प्रतिष्ठान के संचालक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पति की दीघार्यु के लिए सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था है। वह इस बार भी तीज की पूर्व संध्या पर परिवार व इष्ट मित्रों संग मिठाई और नमकीन खाने- खिलाने की परंपरा का निर्वहन करेंगे। व्रत के पारण हेतु 31 अगस्त को परंपरानुरूप कचौड़ी गली शाखा में प्रात: 5 से 9 बजे तक शुद्ध देसी घी से निर्मित केसरिया जलेबी, जलेबा पकौड़ी व आलू की छोटी बनारसी कचौड़ी सिर्फ एक दिन के लिए उपलब्ध रहेगी। श्री गुप्त ने बताया कि पर्व हेतु स्पेशल काजू, बादाम, पिस्ता, गुलकंद, खजूर व मलाई की मिठाइयों की विस्तृत रेंज राजस्थानी कारीगरों द्वारा निर्मित केसरिया व मलाई घेवर, मैंगो, केसरिया, ब्लूबेरी पाइनएप्पल सहित शुगर फ्री कुल्फी की भी विस्तृत रेंज सहित अन्य मिठाईयां ड्राई फ्रूट गिफ्ट हैंपर
की विस्तृत रेंज कमच्छा शाखा में उपलब्ध है।