वाराणसी/पिंडरा। एक माह बाद मंगलवार को पिंडरा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्या सुनी गई। इस दौरान 71 मामले आये। जिसमे 6 मामलों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस पर विकास खण्ड के भदेवली गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण रामकिशोर पाल के नेतृत्व में मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में बने संपर्क मार्ग पर बढ़े बढ़े गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जबकि उक्त मार्ग कई गांवों को जोड़ती है। अब तक एक दर्जन बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि उक्त अधूरा सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है। जिसपर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के साथ तुरन्त सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही जगदीशपुर निवासी शेषधर मिश्र ने कुटुंब रजिस्टर की नकल लेने व नाम जोड़ने के लिए 4 माह से सेक्रेटरी द्वारा बीडीओ के निर्देश पर भी नकल न देने का आरोप सेक्रेटरी पर लगाया। यही नहीं पीड़ित ने सेक्रेटरी द्वारा सुबिधा शुल्क की मांग किये जाने का आरोप लगाया। जिसपर एसडीएम ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फॉर्म जमा करने के बाद भी किश्त न आने की शिकायत कछिया निवासी अमरनाथ,सर्वजीत व चितौरा की चिंता देवी ने समेत अनेक किसानों ने की। मरूई के राजकुमार ने एसडीएम के आदेश के बावजूद कानूनगो द्वारा सीमांकन न करने का आरोप लगाया। भदेवली के छोटेलाल ने आवंटन की जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई। जिसपर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया। तहसील दिवस के दौरान सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने व अधिकारियों के आदेश के बावजूद सीमांकन न करने के दर्ज़नो मामले आये। तहसील दिवस के दौरान तहसीलदार रामनाथ, बीडीओ वीके जायसवाल, बीईओ अशोक कुमार सिंह व रमाकांत सिंह ,एसडीओ राहुल सिंह, सीडीपीओ वीके उपाध्याय समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।