सोनभद्र।सोनभद्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार आज धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे से ईद उल अजहा की नमाज बड़े अकीदत और शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। वहीं नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। सोनभद्र में सुबह से ही हो रही बारिश के बीच नमाज अदा की गई। घोरावल में सुबह 8 बजे बकरीद के पर्व पर मुसलमान भाइयों द्वारा नवाज अदा की गई। घोरावल में ईदगाह पर मुफ्ती अरशद द्वारा नवाज पढ़ाई गई। वहीं एक-दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना रखते हुए ईदगाह पर सभी लोग एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की बधाई दी। भारी संख्या बल के साथ घोरावल के उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे। वहीं नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने भी उपस्थित रहकर सभी को बधाई दी। अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी।सलखन के सुइयां चट्टान मस्जिद में सुबह 8 बजे ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज बड़े अकीदत और शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। जहां सलखन के इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी ने नमाज पढ़ाई। इसके साथ ही सलखन सहित गुरमा गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा की। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चोपन थाने की पुलिस मौजूद रही।ओबरा में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नमाज की गई। अदा सुबह से ही बकरीद की नमाज के लिए भारी संख्या में लोग मस्जिद में पहुंचे, जहां शांतिपूर्ण ढंग से नमाज की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व सुरक्षा के इंतजाम रहे।
ओबरा तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनातीकी गयी थी। बकरीद पर मुस्लिम समुदाय ने चुनिंदा जगहों पर कुबार्नी देकर एक-दूसरे के गले लगा और ईद की बधाई दी। इस दौरान ओबरा एसडीएम सीओ व इंस्पेक्टर मौजूद रहे।