कायाकल्प योजना की टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण


xदुद्धी (सोनभद्र)। केन्द्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साल 2021-22 के लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अंतर्गत व्यवस्थाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम ने मुआयना किया। सीएचसी में पहुंची टीम में डा.आरपी सोलंकी, डॉ पंकज मौर्या व कैफ अख्तर ने मूल्यांकन के सिलसिले में सीएचसी में व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी, आइपीडी, लेबर रूम, फार्मेसी, किचन, इमरजेंसी, हर्बल गार्डन, सहयोगी सेवाओं सहित बाउंड्री व अस्पताल के आसपास व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के दिशा-निर्देश दिए। टीम ने केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज इक्का, जिला टीकाकरण अधिकारी व सर्जन डॉ गिरधारी लाल, डीपीएम संदीप सिंह के साथ बैठक करते हुए सीएचसी में व्यवस्थाओं को बेहतर व परिवर्तन होने पर भी चर्चा की। टीम ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिले और अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर रहें इसको लेकर कायाकल्प योजना शुरू की है, जिसके तहत कायाकल्प की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाता है और कायाकल्प की गाइडलाइन के मानक पर जो अस्पताल खरे उतरते है, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। दुद्धी सीएचसी कायाकल्प अंतर्गत नामित है, जिसमें टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। टीम निरीक्षण के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजेगी। रिपोर्ट के आधार पर राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख, द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिपुंजय श्रीवास्तव, मातृत्व स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रदीप सिंह, यूनिसेफ के सत्येंद्र, कायाकल्प धर्मेंद्र, डॉ संजीव, ब्लड बैंक प्रभारी प्रकाश चंद जायसवाल,डॉ. मिथलेश, डॉ. एनीमा यादव, डॉ. आलोक सिंह, वरिष्ठ फार्मासिस्ट सीपी सोनी, अतुल सिंह, एलटी सीताराम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।