एकनाथ शिंदे बोले- हम कल मुंबई पहुंचेंगे, सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता


महाराष्ट्र का सियासी घमासान नाटकीय मोड़ पर खड़ा है। एक तरफ बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। बीजेपी की मांग पर राज्यपाल ने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। महाराष्ट्र सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विश्वास मत के एजेंडे के साथ एक सत्र बुलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज शाम सुनवाई हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे गुट के विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल गए हैं। इस बीच, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह और उनके साथ विधायक गुरुवार को फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई पहुंचेंगे। गुवाहाटी में बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम कल मुंबई पहुंचेंगे। 50 विधायक हमारे साथ हैं। हमारे पास 2/3 बहुमत है। हम किसी फ्लोर टेस्ट को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम सब कुछ पास कर देंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है। देश में लोकतंत्र है और जिसके पास बहुमत है वही राजा है।  

रणनीति में शामिल एक नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें बुधवार को गोवा ले जाया जा रहा है और गुरुवार सुबह मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके खेमे के नेताओं के पास बहुमत है और वह फ्लोर टेस्ट पास करेंगे। बता दें कि एक हफ्ते से अधिक समय से वह असम के गुवाहाटी में शिवसेना और निर्दलीय विधायकों के साथ रहे हैं और पार्टी के एक नए गुट को शुरू करने की घोषणा की जो बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधाराओं के प्रति वफादार है। पिछले एक हफ्ते से विद्रोही समूह के घर गुवाहाटी में लग्जरी होटल से बाहर निकलने वाले शिंदे ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की शांति और समृद्धि के लिए गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।