गाजीपुर (काशीवार्ता)।पुलिस लाइन में शनिवार की देर शाम डीएम एमपी सिंह एवं एसपी रामबदन सिंह की मौजूदगी में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि बीते पांच चुनाव के उन लोगों का इतिहास खंगाला जाए जो अपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं और चुनाव को प्रभावित किए हैं। ऐसे लोगों को जिला बदर एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई में निरूद्ध किया जाए। साथ ही यह भी देखा जाए कि किन बूथों पर चुनाव के दौरान बवाल हुए हैं। एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान खलल डालने वालों के खिला कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों की गतिविधियों को वाच किया जाए। ताकि उनके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके।
अपराध गोष्ठी में एसपी ने कहा कि विवेचनाओं को निस्तारित करने में लापरवाही न करें। अगर वादी की तरफ से किसी भी प्रकार की शिकायत की जा रही है तो उसे गंभीरता से लें। अगर यह प्रकरण हमारे पास आता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसपी ने सैनिक सम्मेलन के दौरान प्रत्येक थानों से आए पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने अपराध गोष्ठी के दौरान सख्त निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। बॉर्डर क्षेत्र के थानों को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया। यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसपी ने पूर्व में घटित अपराध का खुलासा करने पर संबंधित थाना प्रभारियों के कार्यों पर संतोष जाहिर किया और कहा कि आगे भी मेहनत करके अपराध को रोकें। पूर्व में जो लूट की घटनाएं हुई हैं अन्य इस तरह के गैंग किसी भी हाल में सक्रिय न होने पाएं। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी एवं अभिसूचना इकाई के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार दूबे मौजूद रहें।