चुनाव के मद्देनजर भदोही जनपद 10 जोन व 70 सेक्टर में विभाजित


भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन सकुशल, निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि निर्वाचन के कार्य को उत्साह पूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान का प्रथम एक घंटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी सतर्क रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह सहित, समस्त रिटर्निंग आॅफिसर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।