(आजाद खां बापू)
भदोही।सीईपीसी में प्रशासनिक समिति के 17 सदस्य पद पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग गुरुवार से शुरु हो गया है। एक दिन पूर्व बुधवार को संजय गुप्ता टीम की ओर से स्टेशन रोड होटल शिराज में निर्यातक मीट का आयोजन कर चुनावी घोषणा पत्र से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एकमाध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी व संचालन अशफाक अंसारी ने किया। मंच पर एकमा अध्यक्ष ओएन मिश्र सहित रवि पटोदिया, हाजी जलील अहमद अंसारी सहित यूपी, शेष भारत व कश्मीर के आये अतिथियों का बुकें भेंट कर स्वागत किया। निर्यातकों को संबोधित करते संजय गुप्ता ने घोषणा पत्र पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहां चुनाव जीतने के 45 दिन में एक्सपो मार्ट कैसे संचालित होगा उसकी घोषणा कर दी जायेगी।
एक्सपो मार्ट में मेला आयोजन में स्टाल प्रति स्क्वायर मीटर 2 हजार में दिया जायेगा।प्रोत्साहन राशी दिलाने पर संघर्ष होगा। रोडटेप मुद्दों पर गम्भीरता से सरकार के समक्ष बात रखी जायेगी। संजय गुप्ता ने वर्तमान कालीन उद्योग में विभिन्न समस्या पर भी चर्चा किया। कहां पूर्व के पदाधिकारियों के उदासीनता के चलते कंटेनर का दाम,कोरियर का दाम बढा। निर्यात करने में तमाम संकटो से जूझना पड़ रहा है। समस्या समाधान के लिए एक अच्छी टीम बना कर चुनाव लड़ा जा रहा है।
अध्यक्षता करते हाजी शौकत अली अंसारी ने कहां कि कालीन उद्योग निरंतर पिछड़ता जा रहा है। ऐसे में हम सब को ऐसे प्रत्याशी को चुनना है जो उद्योग के लिए समय दे सके। सर्वगुण संपन्न हो। इसमें गुट को दरकिनार कर उद्योग हित को ध्यान में रख कर वोटिंग करे। बैठक को मंचासीन अथियों ने भी संबोधित किया।
बैठक में उमेश शुक्ला, राशिद कमर, अब्दुल सत्तार, जितेंद्र गुप्ता, शहीद अंसारी, मोहसिन अली, विशाल गर्ग, नवीन सुराण, मेराज, यासीन आदि निर्यतकों का स्वागत किया।
ं