गाजीपुर (काशीवार्ता)। डीएम मंगला प्रसाद सिंह का हरदोई के डीएम पद पर स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को उनके भव्य विदाई और नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस दौरान डीएम भावुक हो गए। कई ऐसे पल आए जब उनकी आंखें भर आईं। उस समय डीएम और भावुक हो गए, जब उनकी मंगलकामना के लिए आधा दर्जन ब्राम्हणों ने मंगल पाठ करके उनके हाथ में रक्षासूत्र बांधा। डीएम ने अपने विदाई भाषण में कहा कि गाजीपुर संभावनाओं का जिला है। यहां की शहीदी माटी में हम उस खुशबू के करीब पहुंचे थे, जहां से ऊर्जा का संचार होता है। मंगलवार को शुक्रिया गाजीपुर कहकर वह हरदोई के नए सफर के लिए रवाना हो गए।
समारोह में मीडिया कर्मियों के साथ ही रोटरी क्लब, अति प्राचीन रामलीला समिति, व्यापार मंडल व गाजीपुर के प्रबुद्धजनों ने डीएम एमपी सिंह को मार्ल्यापण कर भावभीनी विदाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के मीडियाकर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा। जिसके बदौलत हम कोरोना काल और बड़ी चुनौतियां पर बड़ी सफलता पूर्वक विजय प्राप्त कर सके। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि डीएम ने पुलिस प्रशासन का बड़ा सहयोग किया। उनके मार्गदर्शन में हमारी पुलिस टीम माफियाओं पर काबू पाने में कामयाब हो सकी। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा डीएम हमारे अभिभावक के रूप में थे। हमने कार्यभार ग्रहण किया, तबसे लेकर आज तक विकास कार्यों में हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे। कार्यक्रम का संचालन काशीवार्ता के ब्यूरो चीफ अजीत कुमार सिंह ने किया। अंत में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। इसी क्रम में विकास भवन एवं जिला पंचायत में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डीएम को विदाई दी। एडीएम एवं सीडीओ ने भी उन्हें एक कुशल अधिकारी बताया।