शक्तिनगर सोनभद्र (काशीवार्ता)। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर नवंबर 2021 में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सम्मान में 30 नवंबर को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत एनटीपीसी गीत, तदुपरान्त दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बी एन झा, महाप्रबंधक (मैकेनिकल मैंटेनेंस), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल), विभागाध्यक्ष, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद प्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण ने सेवानिवृत कर्मियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ने अपने विचार प्रकट करते हुए कंपनी के प्रति कर्मचारियों की लंबी सेवा प्रदान करने के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्हें पूर्ण लगन एवं कर्मठता के साथ स्वस्थ एवं मंगलमय जीवनयापन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया।
सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सिंगरौली स्टेशन की उपलब्धियों के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों जवाहर राम, श्रीमती उषारानी कीरो, रूप चंद चौहान द्वारा एनटीपीसी के अपने अनुभव से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया गया। संचालन ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक – राजभाषा मानव संसाधन द्वारा किया गया।